दिनांक 07 मई 2017, रविवार को 3 से 15 वर्ष तक के बच्चों का आँख,नाक,कान,गला एवं दाँत का निःशुल्क परीक्षण हेतु शिविर का आयोजन आई.ए.टी.वी. एजुकेशनल एकेडमी में किया जा रहा है।
आपसे अनुरोध है कि उक्त परीक्षण हेतु बच्चों का रजिस्ट्रेशन 7 मई के पूर्व दिए नंबर पर -7999706788 पर 9 से 2 बजे के मध्य करवाएं ।
अतः विद्यालय परिसर में पधारकर सुविधा का लाभ लें और निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवायें।
धन्यवाद् ।
आई.ए.टी.वी.एजुकेशनल एकेडमी